टी20 मैच में बने वर्ल्ड रिकॉर्ड 501 रन, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का इतिहास

डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 छक्कों के साथ खेली टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड पारी
डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 छक्कों के साथ खेली टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड पारी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में चल रही घरेलू टी20 लीग के दौरान एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने को मिला है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी घरेलू टीम टाइटन्स के लिए धमाकेदार 162 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 271 रनों तक पहुँचाया। किसी भी टीम द्वारा टी20 मैचों का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया गया लेकिन इस मैच में दोनों टीमों का कुल स्कोर 501 रन पहुंचा, जो एक टी20 मैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुआ है। टाइटन्स द्वारा दिए गए विशाल स्कोर का पीछा करते हुए नाइट्स ने भी 20 ओवर में 9 विकेट पर 230 रन बना दिए। हालांकि मैच टाइटन्स की टीम ने 41 रनों से जीता लेकिन एक मैच में सबसे ज्यादा 501 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।

Ad

आपको बता दें कि इस मैच से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड में खेली गई सुपर स्मैश टी20 लीग में स्थापित हुआ था, जहाँ सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस और ओटागो के बीच मैच में 497 रन बने थे। इसके साथ ही टाइटन्स और नाइट्स के बीच हुए मैच में कुल 36 छक्के लगे, जो किसी टी20 मैच में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है। इस मैच में टी20 के कई रिकॉर्ड बने और टूटे है जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस की शानदार 162 रनों की पारी का भी योगदान रहा है।

डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 छक्कों के साथ खेली टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड पारी

दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए 57 गेंदों का सामना कर 162 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के जड़े। बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस ने अफगानिस्तान के हज़रातुल्लाह ज़ज़ई और ज़िम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा के साथ तीसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत टी20 स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications