'बेबी एबी' ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को जबरदस्त जीत, श्रीलंका के खिलाफ की छक्कों की बारिश

Rahul
डेवाल्ड ब्रेविस ने 98 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली
डेवाल्ड ब्रेविस ने 98 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली

दक्षिण अफ्रीका (South Africa A) के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने राष्ट्रीय 'ए' के लिए तूफानी पारी खेलते हुए श्रीलंका 'ए' खिलाफ अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई है। दक्षिण अफ्रीका ए और श्रीलंका ए के बीच अनाधिकारिक वनडे मैच आज पालेकेले में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ए ने 53 गेंद शेष रहते मुकाबला 4 विकटों से अपने नाम कर लिया। इस जीत में युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 98 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेल अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।

श्रीलंका ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवरों में 264/8 का स्कोर बनाया। श्रीलंका ए के लिए जनिथ लियांगे ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली तो निशन मदुश्का ने 68 रन और आशेन बंडारा ने 41 रनों की अहम पारी खेली। एक समय पर श्रीलंका का स्कोर 119/5 था लेकिन यहाँ से जनिथ लियांगे ने आशेन बंडारा के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की और अंत तक खेलते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। जनिथ लियांगे ने 79 गेंदों पर 76 नाबाद रन बनाये जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। दक्षिण अफ्रीका ए के लिए लुथो सिपामला ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये।

श्रीलंका द्वारा दिए गए कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ए टीम की शुरुआत भी उतार चढ़ाव वाली रही। सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टोनी डी जोर्जी कीगन पीटरसन ने 65 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका ए ने 155 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस यानी बेबी एबी ने 71 गेंदों पर 98 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे और उनका साथ बेयर्स स्वानपोल ने दिया जिन्होंने 43 रन बनाये। दोनों खिलाड़ियों के बीच 113 रनों की धुआंधार साझेदारी हुई और दक्षिण अफ्रीका ने 42वें ओवर में मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Rahul