श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 160 रनों से धोया, स्पिन गेंदबाज के 12 विकेट गए बेकार

Rahul
Photo Courtesy : Sri Lanka Cricket Twitter
Photo Courtesy : Sri Lanka Cricket Twitter

श्रीलंका के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दक्षिण अफ्रीका ए (South Africa A) और श्रीलंका ए (Sri Lanka A) टीम के बीच अनाधिकारिक टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 160 रनों से अपने नाम कर लिया है। चारदिवसीय इस टेस्ट मैच की समाप्ति तीसरे ही दिन हो गई और उपमहाद्वीप की पिच पर दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने चौथी पारी में 346 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए प्रोटियाज की टीम केवल 185 रन ही बना सकी।

इससे पहले इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने 325 रन बनाये जिसमें सलामी बल्लेबाज लसिथ क्रूसपुल्ले ने 98 रन और रमेश मेंडिस ने 78 रन की अहम पारियां खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में सेनुरन मुतुसामी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट प्राप्त किये। पहली पारी के जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज 131 रनों पर ही सिमट गए। मैथ्यू ब्रीज्क ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और दूसरा कोई भी बल्लेबाज 19 रनों से ऊपर स्कोर नहीं बना पाया।

श्रीलंका ए ने पहली पारी में 196 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में पलटवार किया और श्रीलंका को 151 रनों पर समेट दिया। इस बार भी सेनुरन मुतुसामी का जलवा देखने को मिला, उन्होंने 5 अहम विकेट अपने नाम किये। पहली पार की बड़ी बढ़त के चलते श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 346 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 185 रनों पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने यह मुकाबला 160 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में सेनुरन मुतुसामी ने सबसे उम्दा गेंदबाजी की और कुल 12 विकेट अपनी टीम के लिए झटके लेकिन उनका यह प्रदर्शन टीम के काम न आ सका।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment