दक्षिण अफ्रीका ए (South Africa A) की टीम श्रीलंका के दौरे पर गई हुई है, जहां उन्होंने आज श्रीलंका ए (Sri Lanka A) के खिलाफ सीरीज का तीसरा अनाधिकारिक वनडे मैच पालेकेले में खेला गया है। इस मैच में गेराल्ड कोएट्ज़ी (Gerald Coetzee) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने दक्षिण अफ्रीका को 85 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दिला दी है।
इस मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर श्रीलंका ए को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इस मैच में श्रीलंका ए की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 42.3 ओवर में मात्र 172 रन पर ऑल आउट हो गई। मेज़बानों की ओर से साहन अरचचिगे ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उनके अलावा अशेन बंडारा ने 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बनाया।
गेराल्ड कोएट्ज़ी ने 5 विकेट लेकर तोड़ी श्रीलंका ए की कमर
दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से गेराल्ड कोएट्ज़ी ने 8.3 ओवर में 5.64 की इकोनॉमी रेट से 48 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उनके अलावा सेनुरान मुथुसामी को 2 और लिज़ाद विलियम्स, बेयर्स स्वानपोल, ट्रिस्टन स्टब्स को एक-एक विकेट चटकाने में सफलता मिली। उसके बाद बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम की पारी शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाई जरूर थी, लेकिन सिर्फ एक बड़ी साझेदारी ने टीम की नैया पार लगा दी। उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स ने 58 और सेनुरान मुथुसामी ने 45 रनों की नाबाद पारियां खेली।
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 74 रनों की नाबाद साझेदारी और अपनी टीम को जीत 36वें ओवर में जीत दिला दी। उधर, श्रीलंका ए की ओर से दिलशान मदुशंका ने 3 और डुनिथ वेललेज को 2 विकेट चटकाने में कामयाबी मिली, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी श्रीलंकाई गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और अंत में उन्हें इस मैच को गंवाना पड़ा।