श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगी 3 मैचों की वनडे सीरीज, IPL के तुरंत बाद होगा आयोजन

Afghanistan v Sri Lanka- DP World Asia Cup
आईपीएल 2023 में हिस्सा ले रहे हैं श्रीलंका और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन इस साल के अंत में भारत में होना है। लेकिन उससे पहले वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर्स के मुकाबले जिम्बाब्वे में आयोजित होंगे जहाँ दो टीमें वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए पूरी कोशिश करेंगी। इस लिस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का भी नाम है, जो वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये क्वालीफ़ायर मुकाबलों में हिस्सा लेगी। लेकिन उससे भी पहले श्रीलंकाई टीम अपने घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी घोषणा कर दी गई है।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आईपीएल के तुरंत बाद 2 जून से यह वनडे सीरीज खेली जाएगी। हमबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह सभी मुकाबले खेले जायेंगे। आपको बता दें कि फरवरी 2020 से इस मैदान पर पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। पहला मैच 2 जून, दूसरा 4 जून और आखिरी व तीसरा वनडे मैच 7 जून को खेला जायेगा। पिछले साल दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें पहले मैच में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की तो दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और अंतिम मैच में श्रीलंका ने बाजी मारते हुए सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवा दिया।

आईपीएल 2023 में हिस्सा ले रहे हैं श्रीलंका और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी

श्रीलंका और अफगानिस्तान के ज्यादातर दिग्गज खिलाड़ी इस समय आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। श्रीलंका के भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, मथीसा पथिराना, महीश तीक्ष्णा और दसुन शनाका खेल रहे हैं, तो अफगानिस्तान के नवीन उल हक़, नूर अहमद, राशिद खान, फजलहक फारूकी भी शिरकत कर रहे हैं। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा। इसके तुरंत बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी श्रीलंका के लिए रवाना हो जायेंगे जहाँ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now