श्रीलंकाई टीम को लगा बड़ा झटका, प्रमुख बल्लेबाज BAN के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से हुआ बाहर

Rahul
Australia v Sri Lanka - ICC Men
श्रीलंकाई टीम ने 17वें खिलाड़ी के रूप में जेफरे वैंडरसे का चयन किया

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) अगले महीने से बांग्लादेश दौरे (BAN vs SL) पर तीनों प्रारूपों की श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत 4 मार्च को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से होगी। इस टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nissanka) हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर अविष्का फर्नान्डो को टीम में शामिल किया गया है।

पथुम निसंका को हाल ही में खेली गई अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह बांग्लादेश दौरे से पहले ठीक हो जायेंगे लेकिन ऐसा हो न सका और उन्हें टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा टी20 टीम की कप्तानी जारी रखेंगे लेकिन पहले दो मुकाबलों में वह बैन होने के चलते हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए आखिरी टी20 मुकाबले में उन्होंने खुले तौर पर अंपायरों पर सवाल खड़े किये थे, जिसके बाद उनपर 2 मैचों का प्रतिबन्ध लगाया गया। हसरंगा के स्थान पर चरिथ असलंका टीम की कमान संभालेंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ जिस टीम को चुना गया वही टीम बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए जाएगी। हालांकि जेफरे वेंडरसे को 17वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश दौरे पर श्रीलंकाई टीम 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की पूरी टीम

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका (उप-कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश तीक्ष्णा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, अकिला धनंजय, कामिंदु मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा, जेफरे वेंडरसे।

Quick Links