श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है। निसंका पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है। इस दौरान उन्होंने सनथ जयसूर्या के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। निसंका ने जयसूर्या के 189 रनों के सर्वाधिक स्कोर को पार कर श्रीलंका के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्कोर बना डाला है। हालांकि उन्होंने इस दौरान कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा जिन्होंने दोहरा शतक जमाया हुआ है।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर के मामले में पथुम निसंका की 210 रनों की नाबाद पारी पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान के साथ सयुंक्त रूप से टॉप-5 में आ गई है। पहले स्थान पर रोहित शर्मा के 264, दूसरे स्थान पर मार्टिन गप्टिल के 237, तीसरे स्थान पर वीरेंदर सहवाग के 219, चौथे स्थान पर क्रिस गेल के 215 और 5वें स्थान पर फखर जमान के 210 नाबाद रन है और अब पथुम निसंका भी इस स्थान पर पहुँच गए हैं।
पथुम निसंका ने दोहरे शतक में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के 200, ग्लेन मैक्सवेल के 201, शुभमन गिल के 208, इशान किशन के 210 व रोहित शर्मा के 208 व 209 रनों के स्कोर पार कर यह बड़ा स्कोर अपने नाम किया है। आपको बता दें कि यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 12वां दोहरा शतक था क्योंकि रोहित शर्मा के नाम इस फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक हैं।
पथुम निशंका ने 136 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और उन्होंने 139 गेंदों पर 210 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। पथुम निसंका की जबरदस्त पारी के चलते श्रीलंकाई टीम ने 382 रनों का बड़ा लक्ष्य अफगानिस्तान टीम के सामने रखा है।