SL vs AFG : श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, सीरीज हुई 1-1 से बराबर

Rahul
Photo Courtesy : ICC Twitter
Photo Courtesy : ICC Twitter

श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। मेजबान टीम के लिए यह मुकाबला सीरीज के दृष्टिकोण से जीतना जरुरी था और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 132 रनों की बड़ी जीत दर्ज हासिल की है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और स्कोर बोर्ड पर 323 रन लगा दिए। मेहमान टीम इस लक्ष्य को पाने में असफल रही और 191 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका ने इस जीत के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। पथुम निशंका ने 43 रन बनाये तो डिमुथ करुनारत्ने ने 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये कुसल मेंडिस ने 75 गेंदों पर 78 रन बनाये तो मध्यक्रम में सदीरा समरविकर्मा ने 44 रनों की अहम पारी खेली। 44वें ओवर में श्रीलंका ने 5 विकेट पर 244 रन बना लिए थे लेकिन यहाँ से धनंजय डी सिल्वा (29 रन), दसुन शनाका (23 रन) और वानिंदु हसरंगा (29 रन) ने छोटी लेकिन तूफानी पारियां खेली। इन महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में 323/6 का स्कोर बनाया।

मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इब्राहीम जादरान और रहमत शाह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। रहमत शाह ने 36 रन बनाये तो इब्राहीम जादरान ने 54 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में हसमतुल्लाह शाहीदी ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तो अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और टीम कुल 191 रनों पर ऑल आउट हो गई।

धनंजय डी सिल्वा ने 3 अहम विकेट लिए और उनको ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गय।ा इस वनडे सीरीज का अगला मैच 7 जून को इसी मैदान पर खेला जाना है और यह मुकाबला श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला होगा।

Quick Links

Edited by Rahul