श्रीलंका ने अफगानिस्तान को एकतरफा हराया, वनडे सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

Photo Courtesy : AFP/Getty Images
Photo Courtesy : AFP/Getty Images

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने आसानी के साथ एकतरफा जीत हासिल की। अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेहमान टीम ने लचर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और स्कोरबोर्ड पर कुल 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई 117 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 1 विकेट खोकर 16वें ओवर में जीत हासिल कर ली और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज के सम्मान से दुश्मंथा चमीरा को नवाजा गया।

आपको बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सीरीज का पहला वनडे मैच अफगानिस्तान के खिलाफ गंवा दिया था लेकिन दूसरे और तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए सीरीज को अपने नाम किया। आज के मुकाबले में अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 23 रन और इब्राहीम जादरान ने 22 रनों का योगदान दिया तो गुलबदीन नायव ने 20 रनों की पारी खेली बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे श्रीलंका की तरफ से दुश्मंथा चमीरा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त किये, तो वानिंदु हसरंगा को 3, लहिरू कुमार को 2 और महीश तीक्ष्णा को 1 विकेट मिला मेहमान टीम 22वें ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई।

50 ओवर में 117 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। पथुम निशंका ने 51 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा डिमुथ करुनारत्ने ने 45 गेंदों पर 56 नाबाद रन बनाए और कुसल मेंडिस के नाबाद 11 रनों के योगदान से श्रीलंका ने यह मुकाबला 16 ओवर में ही खत्म कर दिया। अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नायब ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Quick Links