'Ashes 2023 के बाद ही जेम्स एंडरसन को संन्यास ले लेना चाहिए था', पूर्व तेज गेंदबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है। हार्मिसन ने कहा है कि इस 41 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज को अपने साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की राह पर चलते हुए, एशेज (Ashes 2023) के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था।

एंडरसन के लिए ये एशेज सीरीज काफी साधारण रही, जहां वो अपने सर्वश्रेष्ठ से कोसों दूर दिखें। इस सीरीज में खेले अपने 4 टेस्ट मैचों में एंडरसन ने केवल 5 विकेट लिए, और इस दौरान उनका औसत 85.40 का रहा। इस श्रृंखला में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का फॉर्म से बाहर रहना इंग्लैंड के लिए भारी साबित हुआ। और ये उन मुख्य कारणों में से एक भी रहा जिसकी वजह से मेजबानों को मेहमान ऑस्ट्रेलिया के साथ 2–2 से सीरीज ड्रॉ कर संतोष करना पड़ा।

मैं एंडरसन को रिटायर होता हुआ देख खुश होता– स्टीव हार्मिसन

आई से बात करते हुए हार्मिसन ने एंडरसन के संन्यास पर बात की और कहा कि उन्हें एंडरसन को एशेज के बाद रिटायर होता देख बहुत खुशी होती। हार्मिसन ने कहा,

मुझे नहीं पता मैं एंडरसन को कितना लंबा और खेलता देखूंगा। मुझे उन्हें इस सप्ताह रिटायर होता देख काफी खुशी मिलती। और ये मैं उनकी क्षमता और उनकी उम्र को देख कर नहीं के रहा हूं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शीर्ष पर जाना हमेशा सबसे बेहतर तरीका होता है।

हार्मिसन ने आगे यह भी कहा कि इंग्लैंड को एंडरसन के भविष्य पर एक निर्णय लेने की आवश्यकता होगी क्योंकि वे व्यावहारिकता के साथ काम करने के लिए मजबूर होंगे। हार्मिसन ने कहा,

इस श्रृंखला में वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहें, क्योंकि पहले टेस्ट से ठीक पहले उन्हें चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें थोड़ा बहुत क्रिकेट छोड़ना पड़ा। मेरे ख़्याल से उनमें अब वो रफ्तार नहीं थी जिसने उन्हें सालों तक शक्तिशाली बनाए रखा। चाहे यह लय की कमी हो या फिर उम्र का तकाजा, ये सिर्फ एंडरसन की जानते होंगे।
वो जब वह चाहें बाहर जाने के हकदार हैं। लेकिन इंग्लैंड को एक निर्णय लेना होगा। वे ख्याली पुलाव नहीं बना सकते, उन्हें व्यावहारिकता पर काम करना होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now