स्टीव स्मिथ 2 लगातार टी20 शतक जड़ने वाले 10वें बल्लेबाज बने, लिस्ट में 3 भारतीय भी शामिल

Rahul
BBL - Sydney Sixers v Sydney Thunder
BBL - Sydney Sixers v Sydney Thunder

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रही बिग बैश लीग (BBL 2023) में आज सिडनी डर्बी का मुकाबला खेला गया, जहाँ सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बीच मैच आयोजित हुआ। इस मैच को सिडनी सिक्सर्स ने 125 रनों से अपने नाम किया और टूर्नामेंट में अपनी नौवीं जीत हासिल की है। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजी करने आये स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने लगातार दूसरे मैच में शानदार शतक लगा दिया। टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।

टी20 क्रिकेट में शतक लगाना एक बड़ा कीर्तिमान माना जाता है और लगातार दो शतक टी20 पारियों में किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है। इस सूची में अब स्टीव स्मिथ का नाम भी जुड़ गया है। उनसे पहले 9 बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया था, जिसमें डेविड वॉर्नर, उन्मुक्त चंद, ल्युक राइट, माइकल कलिंगर, केविन पीटरसन, मार्को मारिस, रिज़ा हेंड्रिक्स, इशान किशन और शिखर धवन का नाम मौजूद है। भारत के लिए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में उन्मुक्त चाँद ने साल 2013, इशान किशन ने 2019 और आईपीएल 2020 में शिखर धवन ने यह बड़ा कारनामा अपने नाम किया था।

सिडनी थंडर के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 66 गेंदों का सामना किया और 125 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला 19 ओवरों का रहा जिसमें लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम 62 रनों पर ही सिमट गई और मुकाबले को 125 रनों के बड़े मार्जिन से गँवा दिया। इससे पहले हुए सिडनी सिक्सर्स के मुकाबले में स्मिथ ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

Quick Links