वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। ये बयान दिया है पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने। गिलक्रिस्ट का मानना है कि वर्ल्ड कप के दौरान स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोल सकता है और वो काफी रन बनाएंगे।
स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो वो पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेल रहे हैं और उनके लिए काफी रन भी बनाए हैं। इस बार भी उनसे वर्ल्ड कप में ज्यादा से ज्यादा रनों की उम्मीद होगी। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पारी को काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ाते हैं।
स्टीव स्मिथ के लिए ये वर्ल्ड कप काफी बड़ा हो सकता है - एडम गिलक्रिस्ट
ए़डम गिलक्रिस्ट के मुताबिक ये वर्ल्ड कप स्टीव स्मिथ के लिए काफी अच्छा हो सकता है। उन्होंने news.com.au से बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ के लिए ये टूर्नामेंट काफी बड़ा हो सकता है। वो जिस नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं, वहां पर उनकी भूमिका काफी अहम हो सकती है। वो चौथे या पांचवें नंबर पर खेलते हैं और इस बात की भी संभावना है कि वो टॉप ऑर्डर में भी खेलें। हालांकि ऐसा लगता है कि ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर ही वो काम करेंगे। पचास ओवरों के क्रिकेट में काफी समय मिलता है, जहां पर आपको मुश्किल समय निकालना होता है और पारी को बनाना होता है। इसके बाद आखिर में आकर आप तेजी से बैटिंग कर सकते हैं। स्टीव स्मिथ की ताकत यही है। वो पहले पारी को बनाते हैं और उसके बात गति प्रदान करते हैं। मेरा मानना है कि उनका होना टीम के लिए काफी शानदार है।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इसी वजह से उनके पास एक्सपीरियंस की कोई कमी नहीं है। वो चाहेंगे कि इस बार ज्यादा से ज्यादा रन बनाया जाए।