बिग बैश लीग (BBL) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बल्ला आग उगल रहा है। बीबीएल के इस सीजन में उन्होंने अभी तक केवल चार मुकाबलों में बल्लेबाजी की, जिसमें पहले मैच में 36, दूसरे मैच में 101 रन, तीसरे मैच में 125 रन और आज के मुकाबले में 66 रनों की तूफानी पारियां खेली है। टी20 क्रिकेट में वह तीसरा लगातार शतक बनाने से चूक गए। अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते, तो किसी बड़ी टी20 लीग में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते। लेकिन नाथन एलिस ने उन्हें यह इतिहास रचने से रोक दिया। भले ही स्टीव स्मिथ शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
होबार्ट हरिकेंस के गेंदबाज जोएल पेरिस के दूसरे ओवर में स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे। उस ओवर की पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं बना लेकिन तीसरी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। इसके बाद पेरिस की अगली गेंद बहुत बड़ी वाइड हुई, जो चौके में तब्दील हो गई, जिससे सिडनी टीम को 5 रन और मिले। लेकिन फ्री हिट अभी भी बरक़रार थी जिसपर स्टीव स्मिथ ने चौका जड़ दिया और इस प्रकार एक लीगल गेंद पर स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स के लिए 16 रन बटोरे।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने पिछले मुकाबले में 125 रनों की तूफानी नाबाद शतकीय पारी खेली थी। टी20 लीग में लगातार दो शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ 10 स्थान पर आ गए। लेकिन आज 66 रनों की पारी में भी उनके द्वारा लगाये गए शानदार चौके-छक्के दिखे। स्टीव स्मिथ ने 33 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। स्मिथ की तूफानी की बदौलत सिडनी ने होबार्ट के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है।