'स्ट्राइक रेट ओवर रेटेड होता है' केएल राहुल ने दिया हैरान करने वाला बयान

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) एक नए रूप में नजर आने वाली है। लखनऊ सुपरजायन्ट्स (LSG) ने आगामी आईपीएल के लिए अपनी टीम की नई जर्सी लॉन्च की है। फ्रेंचाइजी ने एक खास इवेंट आयोजित किया और बीसीसीआई के सचिव जय शाह, एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम के कप्तान केएल राहुल और मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मौजूदगी में जर्सी लॉन्च की गई। इस दौरान केएल राहुल ने मीडिया के सवालों का रुख किया और उनसे टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल किया गया, जिसपर राहुल ने हैरान करने वाला बयान दिया है।

केएल राहुल का हालिया टेस्ट फॉर्म भी बेकार चल रहा है, जिसके चलते उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन आईपीएल के इस सीजन के लिए उन्होंने अपनी टीम की नई जर्सी लॉन्च की और स्ट्राइक रेट के सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि स्ट्राइक रेट ओवर रेटेड है। लेकिन यह मुकाबले की मांग पर निर्भर करता है, जैसे अगर आप 140 का पीछा करते हैं तो आपको 200 स्ट्राइक रेट के साथ जाने की आवश्यकता नहीं है। यह मैच की वर्तमान स्थिति पर ही निर्भर करता है।' केएल राहुल ने इससे पहले भी स्ट्राइक रेट पर बात की थी। जब भी उनका जवाब इसी तरह का रहा था। उस दौरान उनके टी20 स्ट्राइक रेट और एप्रोच को लेकर ज्यादा आलोचना होती थी।

पिछले साल लखनऊ टीम ने आईपीएल में अपना पहला सीजन खेला था जिसके कप्तान केएल राहुल रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रनों की सूची में वह दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 15 पारियों में 616 रन बनाये और इस दौरान का उनका स्ट्राइक रेट 135.38 रहा। बात अगर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की करें तो पिछले साल उनका स्ट्राइक रेट 126.53 का रहा और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान उनका स्ट्राइक और भी कम रहा है। उन्होंने 120.75 के स्ट्राइक रेट से 6 पारियों में कुल 128 रन बनाये थे।

Quick Links

Edited by Rahul