न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड (NZ v ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम का दबदबा देखने को मिला है। बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकलम के नेतृत्व में इंग्लैंड टीम बेख़ौफ़ क्रिकेट खेल रही है, जिसका नतीजा है कि न्यूज़ीलैंड टीम तीसरे दिन काफी दबाव में नजर आई और एक मजबूत लक्ष्य के सामने 63 के स्कोर पर 5 विकेट गँवा दिए हैं। कीवी टीम को शुरूआती झटके देने में अहम किरदार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने निभाया। ब्रॉड ने चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया और इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है।
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने एक साथ टेस्ट मुकाबले खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त कर लिए हैं। इन दोनों की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और स्वर्गीय शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्न और मैक्ग्रा की जोड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1001 विकेट दर्ज हैं लेकिन ब्रॉड ने जैसे ही केन विलियमसन को बोल्ड किया वैसे ही उनकी और एंडरसन की जोड़ी के नाम यह बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस सन्दर्भ में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी डाला है और लिखा है कि, 'हम दोनों के लिए गर्व का दिन, मैक्ग्रा और वार्न को पीछे छोड़ते हुए 1002 टेस्ट विकेट एक साथ खेल कर लिए हैं। उम्मीद है कि और आने वाले हैं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों ने एक साथ मिलकर इंग्लैंड के लिए 133 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1005 विकेट प्राप्त कर लिए हैं। 15 साल से दोनों की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के लिए कमाल किया है। इस साझेदारी में जेम्स एंडरसन के नाम 525 विकेट हैं तो स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 480 विकेट हैं। दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 9 हज़ार ओवर से ऊपर गेंदबाजी की है।