"ज्‍यादा इंटरनेशनल क्रिकेट अफगानिस्‍तान को मजबूत टीम बना सकता है", पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान

स्‍टुअर्ट लॉ के मुताबिक ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच खेलने से अफगानिस्‍तान मजबूत टीम बन सकती है
स्‍टुअर्ट लॉ के मुताबिक ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच खेलने से अफगानिस्‍तान मजबूत टीम बन सकती है

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व बल्‍लेबाज स्‍टुअर्ट लॉ (Stuart Law) का अफगानिस्‍तान टीम (Afghanistan Cricket team) के साथ अंतरिम हेड कोच के रूप में छोटा कार्यकाल रहा। स्‍टुअर्ट लॉ ने बताया कि अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम अगर ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले, तो वो एक मजबूत टीम बन सकती है।

स्‍टुअर्ट लॉ ने क्रिकबज को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में बताया कि अफगानिस्‍तान के लिए ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय‍ क्रिकेट क्‍यों जरूरी है।

लॉ ने कहा, 'अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी दुनियाभर में काफी टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। सहायक देशों के साथ चैलेंजर्स सीरीज में उन्‍होंने काफी वनडे क्रिकेट भी खेली। वो इस प्रारूप में पावर हाउस बनकर उभरे हैं। यह समझ का मामला है। उनके पास ताकत है। वो निडर हैं। अब स्‍मार्ट क्रिकेट सीखने की बारी है।'

स्‍टुअर्ट लॉ ने आगे कहा, '50 ओवर क्रिकेट थोड़ा बहुत टेस्‍ट क्रिकेट जैसा है, जहां पारी मजबूत करने के लिए क्रीज पर टिकना पड़ता है और फिर अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाना होते हैं। इसे सीखे और समझे तो आप वनडे क्रिकेट बेहतर ढंग से खेल सकेंगे।'

लॉ ने आगे कहा, 'इस पल ये लड़के ज्‍यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जो मुझे लगता है कि 50 ओवर क्रिकेट, 20 ओवर क्रिकेट और टेस्‍ट क्रिकेट को मुश्किल प्रतियोगिता में कैसे खेलना है, वो सीखने की जरूरत है। मेरे ख्‍याल से ये लड़के जितना ज्‍यादा विभिन्‍न प्रारूपों में खेलेंगे। उनकी उतनी समझ बढ़ेगी और एक बार उनकी समझ बढ़ी तो फिर आप प्रगति देखेंगे। एक बार उन्‍हें ये पता लग गया कि विभिन्‍न प्रारूपों में क्‍या हासिल करना है तो मेरे ख्‍याल से अफगानिस्‍तान को हराना बहुत मुश्किल होगा।'

स्‍टुअर्ट लॉ ने इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में राशिद खान और मुजीब उर रहमान के सफल होने पर अपने विचार प्रकट किए। स्‍टुअर्ट लॉ का मानना है कि ये दोनों स्पिनर्स इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप में सफल हो सकते हैं।

लॉ ने कहा, 'राशिद और मुजीब गेंद को स्किड कराते हैं और पिच की तेजी का उपयोग करते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ये आपको मुहैया कराता है। ऑस्‍ट्रेलियाई पिचों पर गेंद स्पिन होती है और यह सिर्फ तेज गेंदबाजों के अधीन नहीं होती। आमतौर पर पिच सपाट होती है।'

लॉ ने आगे कहा, 'राशिद और मुजीब के पास गति और उछाल है। दोनों जिस तरह बिग बैश लीग में गेंदबाजी करते हैं तो उन्‍हें यहां की पिच का मिजाज पता है और वो जानते हैं कि विकेट कैसे निकालना है। मेरे ख्‍याल से ऑस्‍ट्रेलिया में इनके खिलाफ बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं होगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications