सुनील गावस्कर ने अपने पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बताये नाम, बाबर आज़म समेत ये खिलाड़ी रहे शामिल 

Neeraj
सुनील गावस्कर और पाकिस्तान टीम (PIC: Twitter)
सुनील गावस्कर और पाकिस्तान टीम (PIC: Twitter)

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के सबसे पसंदीदा कमेंटेटर्स में से एक सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (SA vs IND) सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी। इस दौरे का आखिरी मुकाबला केप टाउन में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज को ड्रा करने में कामयाबी हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट इतिहास का ये गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा मुकाबला रहा था। मुकाबला खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने मैदान पर उतरकर बाउंड्री लाइन के पास अपने कुछ पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात की।

इस दौरान एक फैन ने गावस्कर से पूछा कि पाकिस्तान टीम में आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है? इसके जवाब में पूर्व भारतीय लेजेंड ने कुल पांच खिलाड़ियों के नाम बताये। उन्होंने कहा, 'मेरा पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ी जहीर अब्बास, जो मेरा करीबी दोस्त भी है। इमरान खान, वसीम अकरम, जावेद मियांदाद। इसके बाद गावस्कर ने स्टेडियम के आगे लगे स्टैंड पर जोर से हाथ मारते हुए कहा, 'और अभी बाबर आज़म हैं।' इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गावस्कर के जवाब को सुनकर पाकिस्तानी फैंस काफी खुश नजर आये। दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान टीम की बात करें, तो वो अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। तीन मैचों की सीरीज में पाक टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पहले दो मुकाबले बुरी तरह से हारने के बाद शान मसूद की अगुवाई वाली टीम तीसरे मुकाबले में भी हारने की कागार पर है। सिडनी में रहे तीसरे मैच में पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 82 रनों की बढ़त हासिल की हुई। तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 98 रन बना लिए। मोहम्मद रिज़वान (6) और आमिर जमाल बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now