सुनील नरेन ने KKR की नई टीम की खातिर छोड़ दिया प्रमुख टूर्नामेंट का बड़ा मुकाबला, अहम वजह आई सामने

Surrey CCC v Kent Spitfires - Vitality Blast T20
सुनील नरेन ने एमएलसी में एलए नाइट राइडर्स के लिए खेलने का फैसला किया

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के स्‍टार ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने सरे (Surrey Cricket Team) क्रिकेट टीम को जोरदार झटका दिया है। सुनील नरेन ने शनिवार को ब्‍लास्‍ट फाइनल्‍स (T20 Blast 2023) से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया। सुनील नरेन ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में LA नाइट राइडर्स (LAKR) के लिए उद्घाटन मैच खेलने का फैसला किया।

सुनील नरेन ने डलास से बर्मिंघम की 9000 मील की यात्रा को नहीं करने का मन बनाया। पहले खबरें आ रही थीं कि नरेन एलए नाइट राइडर्स से ब्रेक लेकर शनिवार को सरे के लिए मैच खेलने आएंगे। उनकी योजना थी कि एजबेस्‍टन में फाइनल्‍स के बाद तुरंत डलास लौटते।

हालांकि, सरे ने एक बयान जारी करके बताया कि उन्‍हें पिछली रात सुनील नरेन की योजना के बदलाव के बारे में जानकारी मिली। नरेन ने सरे से जुड़ने के बजाय अमेरिका में रहने का फैसला किया। ऑस्‍ट्रेलिया के सीन एबट सरे के विदेशी खिलाड़‍ियों में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी बचे हैं।

सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्‍टीवर्ट ने सुनील नरेन के नहीं जुड़ने पर अपनी निराशा जाहिर की है। स्‍टीवर्ट ने कहा, 'जब हमने टी20 ब्‍लास्‍ट के लिए सुनील से अनुबंध किया था। हमें उम्‍मीद थी कि पहले से अनुबंध के कारण फाइनल्‍स में उनका उपलब्‍ध रहना मुश्किल है। हालांकि, विभिन्‍न पार्टियों से बातचीत के बाद ग्रुप गेम्‍स में नरेन खेलने आए और इस सप्‍ताह संकेत दिए कि वो हमारे लिए शनिवार को मैच खेलने आएंगे। सुनील नरेन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को इतने छोटे नोटिस पर गंवाना काफी निराशाजनक और दुखद है।'

ईसीबी दिशा-निर्देशों के मुताबिक खिलाड़ी को अगर नॉकआउट चरण के लिए योग्‍य रहना है तो उसे ग्रुप चरण के दौरान काउंटी टीम से पंजीकृत रहना होगा। यही वजह है कि सरे की टीम नरेन की जगह किसी विदेशी खिलाड़ी को विकल्‍प के रूप में नहीं ला सकती है। बहरहाल, नरेन की गैर-मौजूदगी में बाएं हाथ के स्पिनर डान मोरियार्टी को दोबारा मौका मिलने की उम्‍मीद है।

डान मोरियार्टी ने लंकाशायर पर क्‍वार्टर फाइनल जीत में सीजन का अपना पहला मैच खेला था। वैसे, सुनील नरेन के विकल्‍प के रूप में कैम स्‍टील, डान वोरल और जॉर्डन क्‍लार्क के बीच दावेदारी है। एलेक स्‍टीवर्ट ने कहा, 'सुनील नरेन की गैर-मौजूदगी ने अन्‍य खिलाड़‍ियों के लिए दरवाजें खोले हैं, जो टीम में आकर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now