सनराइजर्स ने चुना अपना कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज को दी कमान

Photo Courtesy : BCCI and IPL
Photo Courtesy : BCCI and IPL

आईपीएल (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के युवा बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) को साउथ अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सनराइजर्स फ्रैंचाइज़ी की टीम सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) की कमान एडेन मार्करम के हाथों में दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप ने इस अहम खबर की जानकारी दी है। हाल ही में SA20 लीग की लॉन्चिंग मुंबई में भी की गई थी, क्योंकि आईपीएल की 6 फ्रैंचाइजियों ने इस लीग में अपनी-अपनी टीमें खरीदी हुई है।

सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'ईस्‍टर्न केप आपका इंतज़ार खत्म हुआ और समय है सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप के कप्तान की घोषणा करने का, जो कि एडेन मार्करम होंगे।' आपको बता दें कि आईपीएल में भी एडेन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेलते हैं और दर्शकों ने इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए यह आशा जताई है कि आगामी आईपीएल में भी एडेन मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान दी जा सकती है।

SA20 टी20 लीग की शुरुआत अगले महीने 10 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। इस लीग में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी की 6 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स की प्रिटोरिया कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस की एमआई केपटाउन, राजस्थान रॉयल्स की पार्ल रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायन्ट्स की डरबन सुपर जायन्ट्स और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद की सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप टीम का नाम शामिल है।

सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप अपना पहला मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ 12 जनवरी को खेलेगी और उनका अंतिम मैच 5 फरवरी को जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के साथ होगा। इस लीग में सभी टीमें एक दूसरे के साथ दो-दो मुकाबले खेलती हुई नजर आएँगी। आईपीएल की तर्ज पर ही इस टी20 लीग की शुरुआत होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now