'वाह! वाह! भाऊ मजा आ गया है', सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को दिया मजेदार रिप्लाई

Rahul
Photo Courtesy : BCCI & Virat Kohli Instagram
Photo Courtesy : BCCI & Virat Kohli Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का फॉर्म इस समय सबसे बेहतरीन चल रहा है भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कल शाम को राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़ा और टीम इंडिया को सीरीज के निर्णायक मुकाबले जीत दिलाई पिछले छह महीनों के अंदर सूर्यकुमार का यह T20I में तीसरा शतक है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनकी इस पारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया इन्स्टाग्राम पर दी है जिसका रिप्लाई सूर्यकुमार यादव ने अपने ही अंदाज़ में दिया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें सूर्यकुमार यादव की मैदान से लेकर होटल तक यात्रा दिखाई गई इस वीडियो में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली द्वारा किया गया इन्स्टाग्राम पोस्ट देखा और उसपर खुश होकर उन्होंने भी रिप्लाई दिया सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली पोस्ट देखते हुए कहा कि वाह! वाह! किसने डाला है स्टोरी, भाऊ मजा आ गया है भाऊ बहुत सारा प्यार बहुत जल्द ही मुलाक़ात होगी भाई मैं विराट कोहली के स्टोरी पर आ गया हूँ

Raw emotions 🎦A Suryakumar fandom frenzy 👏🏻A special reply to an Instagram story 😉Unparalleled love for SKY from his fans as he signs off from Rajkot 🤗#TeamIndia | #INDvSL | @surya_14kumar https://t.co/wYuRKMNv1L

विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव की शानदार शतकीय पारी पर किया इन्स्टा स्टोरी पोस्ट

टी20 सीरीज के निर्णयक मैच में 32 वर्षीय सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाये। अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने नौ छक्के और सात चौके जड़े। इस पारी के बदौलत मेजबान टीम ने मैच को 91 रनों से अपने नाम किया। उनकी इस पारी ने विराट कोहली का दिल भी जीत लिया। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार की तस्वीर शेयर की जिसमें दो आग वाले और तालियों वाले इमोजी भी बनाये थे।

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, सूर्यकुमार की शतक की बदौलत 228/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवरों में 137 रनों पर सिमट गई थी।

Quick Links

Edited by Rahul
1 comment