पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत के श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव के प्रभावी प्रदर्शन को सबसे बड़ा सकारात्मक पहलु करार दिया है। चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम के थिंक टैंक को आगामी टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव को हर हाल में प्लेइंग XI में रखना चाहिए।
30 साल के सूर्यकुमार यादव को तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने तीन वनडे में क्रमश: 31*, 53 और 40 रन की पारी खेली थी। इसके बाद पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्या ने अर्धशतक जमाया था। मगर इसके बाद कोविड-19 पॉजिटिव क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में आने के कारण उन्हें एकांतवास में जाना पड़ा।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुयार यादव की निरंतरता की तारीफ की और कहा कि टी20 विश्व कप में उन्हें प्लेइंग XI में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
चोपड़ा ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एकांतवास में जाने से पहले छह में से चार मैच खेले थे। मैं खुश हूं कि उनका नतीजा पॉजिटिव नहीं आया क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ना है। यादव के बारे में सभी चीजें बढ़िया हैं। वह बड़े विश्वास के साथ बल्लेबाजी करता है और गेंदबाजों पर हावी रहता है। नंबर-4 के स्थान के लिए श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी दावेदार हैं, लेकिन यादव निश्चित ही आगे हैं।'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'अगर इस साल आईपीएल के दूसरे चरण में सूर्या का प्रदर्शन अच्छा रहे, तो उन्हें टी20 विश्व कप स्क्वाड में रखना चाहिए। कोविड-19 के कारण भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए बड़ा दल चुनेगी तो यादव उसमें नजर जरूर आएंगे। मगर मेरा मानना है कि विश्व कप मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में जगह मिलनी चाहिए। जिस तरह के वो फॉर्म में हैं, वह भारत के लिए बड़े फायदेमंद बन सकते हैं।'
दीपक चाहर ने ऑलराउंडर के रूप में खुद को प्रेजेंट किया
आकाश चोपड़ा को तेज गेंदबाज दीपक चाहर के प्रदर्शन ने भी प्रभावित किया। चोपड़ा के मुताबिक भारतीय गेंदबाज ने पुरानी गेंद से विकेट निकालने के शक को दूर कर दिया है। साथ ही बल्ले के साथ उनकी सफलता ने टी20 विश्व कप की प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए उनका दावा मजबूत किया है।
चोपड़ा ने कहा, 'दीपक चाहर पहले भी अपने आप को साबित कर चुके हैं। वह हैट्रिक सहित मैच में 6 विकेट ले चुके हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदर्शन है। आईपीएल में नई गेंद से दीपक चाहर ने कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि, आलोचक इस बात पर संतुष्ट नहीं थे कि वह पुरानी गेंद से विकेट ले पाते हैं या नहीं। श्रीलंका में दीपक चाहर ने भारत के लिए दो वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और पुरानी गेंद से विकेट लिए।'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'चाहर की नाबाद 69 रन की पारी तब आई जब भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसल रहा था। उन्होंने टीम को मैच और सीरीज जिताई। उन्हें टी20 विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया जाना चाहिए। चाहर ने अच्छी बल्लेबाजी करके अपने आप को ऑलराउंड विकल्प भी बताया है, जो निचले क्रम को मजबूती देगा और गेंदबाजी विभाग में गहराई लाएगा।'
दीपक चाहर ने दो वनडे में चार विकेट लिए और पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दो विकेट लिए थे। दूसरे वनडे में दीपक चाहर ने नाबाद अर्धशतक जमाकर भारत को 276 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कराया था।