दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, टी20 क्रिकेट से बताया अलग

Pakistan v South Africa - ICC Men
Pakistan v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका ए (South Africa A) इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर गई हुई है, जहां उनके युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) अब 50 ओवर के मैच में पारी बनाना सीख रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका ए (Sri Lanka A) के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 85 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी।

बेहतरीन वनडे पारी खेलने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने क्या कहा

इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और 2 बार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स हैं। श्रीलंका ए के खिलाफ नाबाद 58 रनों की पारी खेलने के बाद स्टब्स ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि, यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट जैसा है, जहां बल्लेबाजी करने का खूब समय मिलता है।

"मैंने 50 ओवरों का अधिक क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इस फॉर्मेट में आप पहले दबाव को सोखते हैं, और फिर विपक्षियों पर दबाव डालते हैं। टी 20 क्रिकेट में आपको लगभग हर गेंद को खेलना होता है, लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आपको बल्लेबाजी का पर्याप्त समय मिलता है और मुझे ऐसा करने में खूब मजा आया।"

ट्रिस्टन स्टब्स को बिग-हिटर के रूप में जाना जाता है, इसलिए उन्हें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और मुंबई इंडियंस ने अभी अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल 2023 में उन्होंने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 20 रन बनाए और 1 विकेट भी चटकाया था।

आईपीएल के बारे में बात करते हुए स्टब्स ने कहा कि,

"आईपीएल का हिस्सा होना काफी शानदार था, चाहे आप खेले या नहीं। और मुंबई इंडियंस सेमी-फाइनल तक गई तो मुझे 1,00,000 लोगों के साथ सेमी-फाइनल का अनुभव मिला, जो काफी बेहतरीन था। लेकिन मैं पिछले कुछ महीनों से मैच नहीं खेल पाया था, तो इसलिए अब कुछ मैच खेलना अच्छा था। क्रीज में समय बिताकर बल्लेबाजी करना काफी अच्छा रहा।"

श्रीलंकन पिच पर मिली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए स्टब्स ने कहा कि,

"यहां ज्यादा बाउंस नहीं मिलता है और गेंद थोड़ा ज्यादा घूमती है, लेकिन हर मैच में परिस्थितियां बदल गई थी। जिस पिच पर हम आज खेले, वो सूखती चली गई और उसपर गेंद काफी ज्यादा घूम रही थी। लेकिन दूसरे मैच में गेंद सीम ज्यादा हो रही थी। यह एक बेहतरीन चुनौती है।"

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment