टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में हुए महामुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने भारत (Indian Cricket Team) को 10 विकेट से पटखनी दी। सुपर 12 के इस मैच में पाकिस्तान ने आसानी के साथ मुकाबले को अपने नाम किया और 2 अंक प्राप्त करते हुए अंक तालिका में पहला स्थान कब्ज़ा लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के अलावा पहले भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा, तो फिर गेंदबाजों में कोई भी नहीं चल सका। पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये यह मुकाबला अपने नाम किया।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को उनके प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा गालियाँ मिल रही है। मोहम्मद शमी को मुस्लिम होने के चलते कुछ उपद्रवी लोग उनके अकाउंट पर उन्हें अपशब्द कह रहें हैं। मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 11.21 के औसत से 43 रन लुटाये।
मोहम्मद शमी के बचाव में कई पूर्व खिलाड़ी सामने आये हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) कैसे पीछे रह जाते। वीरेंदर सहवाग ने उपद्रवी लोगों पर निशाना साधते हुए मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मोहम्मद शमी पर जो ऑनलाइन अटैक किया जा रहा है वह हैरान करने वाला हैं और मैं उनके साथ खड़ा हूँ। वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और जो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलता है, उसके दिल में इंडिया होता है। मैं आपके साथ हूँ शमी अगले मैच में दिखादो जलवा।
इरफ़ान पठान ने भी शमी के खिलाफ कहे गए अपशब्दों को लेकर दिया बयान
इरफ़ान पठान ने भी मोहम्मद शमी पर हो रहे ऑनलाइन अटैक को लेकर अपने विचार रखें। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैं भी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों का हिस्सा रहा हूँ। हम भी कई बार मैच हारे हैं लेकिन हम से कभी नहीं कहा गया कि पाकिस्तान चले जाओ। मैं पिछले कुछ वर्षों पहले वाले भारत देश की बात कर रहा हूँ। इस ख़राब भीड़ को रोकने की सख्त जरूरत है।