पाकिस्तान (Pakistan) के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 के मुकाबले में भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ 10 विकेट से मुकाबला अपनी टीम को जीता दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये 18वें ओवर में ही जबरदस्त जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद बाबर आजम के पिताजी मैदान पर भावुक होते हुए नजर आये और उनकी आँखों से लगातार आंसू बहने लगे। पाकिस्तान के एक खेल पत्रकार ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है।
पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर आजम के पिताजी का भावुक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'यह बाबर आजम के पिताजी हैं। मैं इनके लिए बहुत खुश हूँ। मैं इनसे साल 2012 में मिला था और बाबर उस समय पाकिस्तान के लिए खेलने से 3 साल दूर थे। मुझे अच्छे से याद है कि बाबर के पिताजी ने मुझसे क्या कहा था। उन्होंने कहा था कि बस डेब्यू हो जाने दो आगे सारा मैदान बाबर का है।' बाबर के पिताजी की बात सच हुई और उनके बेटे ने भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में लगातार 12 हार की कड़ी को तोड़ दिया है।
बाबर आजम ने पहले बेहतरीन कप्तानी की, तो फिर सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने टीम की नैया मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पार लगा दी। मोहम्मद रिज़वान ने 55 गेंदों में 79 और बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारियां खेली। बाबर आजम ने अपनी बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े। बाबर आजम के पिताजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सब बाबर आजम की कामयाबी का श्रेय उनके पिताजी को देते हुए नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया है। अब उनके सामने अगली चुनौती न्यूज़ीलैंड टीम की होगी जिनसे मुकाबला कल खेला जायेगा।