"हम सभी चाहते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में बनी रहे", पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज का बयान

Rahul
India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021

कल रात सुपर-12 के मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के हाथों करारी शिकस्त मिली। इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का सफ़र लगभग समाप्त हो गया है। हालांकि टीम के तीन मुकाबले अभी बाकी हैं लेकिन पहले मैच में पाकिस्तान और दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार से टीम का सफर थम गया है। सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत तक हर कोई टीम इंडिया की कड़ी आलोचना कर रहा है लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से टीम इंडिया को सपोर्ट मिला है। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली ने टीम इंडिया के बाहर होने पर चिंता जताई है।

अजहर अली ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'यह भारतीय टीम के लिए सही दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन हम सभी चाहते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में बनी रहे। टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप से सबसे पहले बाहर होना टूर्नामेंट के नजरिये से सही नहीं है।' अजहर अली ने यह बात रखते हुए चिंता वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया। हालांकि अजहर अली के देश पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखा रही है और पहले तीन मुकाबलों में विजय हासिल कर टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने किया टीम इंडिया का सपोर्ट

अजहर अली के अलावा पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की हार पर अपनी राय रखी है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैं अब भी मानता हूं कि भारत एक सर्वश्रेष्ठ टीम है, यह सिर्फ अच्छे या बुरे समय होने की बात है, लेकिन खिलाड़ियों और उनके परिवार को गाली देना भी शर्म की बात है। अंत में आपको भूलना नहीं चाहिए कि यह सिर्फ क्रिकेट का खेल ही है।'

भारतीय टीम के अगले तीन मुकाबले 3, 5 और 8 नवम्बर को क्रमश अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ होगा। भारत अगर यह तीनों मुकाबला जीतता है तो सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रुप के बाकी मैचों के नतीजों पर भी टीम को निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Rahul