ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) के विस्फोटक बल्लेबाज और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पिछले कुछ मैचों से फॉर्म में नजर नहीं आये हैं। उनकी बल्लेबाजी को लेकर क्रिकेट जगत में लगातार चर्चा हो रही है। टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच एंड्रू मैकडोनल्ड (Andrew McDonald) ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि मैक्सवेल के होने से टीम के बाकी बल्लेबाजों का काम आसान हो जाता है साथ ही उनमें हम ज्यादा बदलाव करने का विचार नहीं कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रू मैकडोनल्ड ने ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म को लेकर कहा कि, 'उनके खेलने का तरीका ही वही है और जिस स्टाइल से वह बल्लेबाजी करते हैं तो बाकी बल्लेबाजों का काम आसान हो जाता है। टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। आपको पारी की शुरुआत में ही खतरा उठाना होता है और कभी-कभी आप खतरों से खेलते समय असफल भी हो जाते हैं। हम उनमें ज्यादा बदलाव करने का विचार नहीं कर रहें हैं। आगामी विश्व कप के लिए उनकी तैयारियां बेहतरीन हैं और हमें यकीन है कि उनके बल्ले से रन बनेंगे।'
मैकडोनल्ड ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'वह टीम के बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर देते हैं और हमें पता है उनका फॉर्म अभी नहीं है। लेकिन वह इस समय कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं। मैक्सवेल हमारे एक फ्रंटलाइन स्पिनर भी हैं, जो हमें एक बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप का अपना पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ 22 अक्टूबर को खेलेगी और अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने एक अभ्यास मैच भारत के खिलाफ खेला, जिसमें टीम को 6 रनों से हार मिली। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और केवल 23 रन ही बना सके थे।