T20 World Cup 2022 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए लगातार मुसीबत बढ़ती जा रही है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) कोरोना की चपेट में आये हैं। हालांकि मैथ्यू वेड को कोरोना का हल्के लक्षण ही बताये गए हैं। गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
मैथ्यू वेड से पहले स्पिनर एडम जैम्पा भी कोरोना का शिकार हुए थे। इसलिए श्रीलंका के खिलाफ हुए पिछले मैच में उनके स्थान पर लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर को टीम में जगह दी गई। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार मैथ्यू वेड चयन के लिए तो उपलब्ध हो सकते हैं लेकिन अगर उनकी तबियत ठीक नहीं रही, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है। क्योंकि टीम के 15 खिलाड़ियों में अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद नहीं है। टूर्नामेंट की शुरुआत में जोश इंग्लिश चोट के चलते बाहर हो गए और उनके स्थान पर कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया गया, जिसके चलते मेजबान टीम के पास अन्य विकेटकीपर का विकल्प नहीं बचा।
ऑस्ट्रेलिया अब एलेक्स केरी, जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट या जिमी पीयरसन जैसे बैकअप कीपर को टीम में शामिल नहीं कर सकता। इसके लिए उन्हें वेड को टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए बाहर करना होगा और उनके स्थान पर अन्य विकेटकीपर का चुनाव करना होगा, जो संभव नजर नहीं आ रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय अंक तालिका में भी पांचवें स्थान पर चल रही। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम हो जाता है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में मेजबानों को 89 रनों की बड़ी हार मिली, तो श्रीलंका के खिलाफ भी टीम जूझती हुई नजर आई। लेकिन अंत में मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी ने टीम को विजयी बनाया।