T20 World Cup में जोस बटलर ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ा

Rahul
England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में आज इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि सही भी साबित हुआ है। इस दौरान कप्तान जोस बटलर ने 73 रनों जबरदस्त पारी खेली और इंग्लैंड के स्कोर को 179/6 पहुंचा दिया। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इंग्लैंड के लिए यह मैच जीतना जरुरी है लेकिन जोस बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।

जोस बटलर ने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के लिए इससे पहले मॉर्गन 2458 रनों के साथ पहले स्थान पर काबिज थे लेकिन 73 रनों की पारी की बदौलत जोस बटलर के अब 2468 रन हो गए है। इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में टॉप 5 बल्लेबाज इस प्रकार है। पहले स्थान पर जोस बटलर, दूसरे पर इयोन मॉर्गन, तीसरे पर एलेक्स हेल्स (1940 रन) चौथे पर डेविड मलान (1748 रन) और पांचवें नंबर पर जेसन रॉय 1522 रनों के साथ मौजूद है।

जोस बटलर ने खेला 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

जोस बटलर ने आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। अपने टी20 करियर में उन्होंने 100 मैचों में 2468 रन बनायें हैं, जिसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 101 रन है, साथ ही उन्होंने 103 छक्के भी लगाये हैं। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मोर्गन सबसे ज्यादा 115 मैच और सबसे ज्यादा 120 छक्के लगाने की दौड़ में सबसे आगे हैं। जोस बटलर की फॉर्म इसी प्रकार रही तो वह जल्द ही सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Quick Links