इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज को लगी चोट, पहले मैच से हो सकते है बाहर

Pakistan v England - 7th IT20
रीस टॉपली के पैर का टखना फील्डिंग ड्रिल के दौरान चोटिल हुआ

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में फ़िलहाल एक तरफ पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है, तो दूसरी तरफ अभ्यास मुकाबले चल रहे है। ऐसे में इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच खेले गए अभ्यास मैच में जीत भले ही इंग्लैंड की हुई हो लेकिन उन्हें इस मैच के होने से पहले एक बड़ा झटका लगा था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) ने मैच से पहले बाउंड्री लाइन पर अपना पैर मुड़वा लिया, जिससे उनको टखने की गंभीर चोट लगी है। उनके पैर का टखना फील्डिंग ड्रिल के दौरान चोटिल हुआ और अब उनके टी20 विश्व कप के पहले मैच में खेलने पर संशय बन गया है।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी की लेकिन रीस टॉपली ने चोट के चलते मैच में हिस्सा नहीं लिया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया है कि, 'रीस टॉपली को अगले एक हफ्ते तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। उसके बाद ही उनकी चोट पर कोई फैसला लिया जा सकेगा। इंग्लैंड टीम के पास रिजर्व में तेज गेंदबाज के रूप में रिचर्ड ग्लीसन मौजूद हैं। यदि रीस टॉपली फिट नहीं होते है तो उनके स्थान पर अंतिम 15 में ग्लीसन को मौका मिल सकता है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास अंतिम 15 में बाएं हाथ के रूप डेविड विली और सैम करन के रूप में दो और विकल्प मौजूद है। हालांकि रीस टॉपली ने इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। इसलिए वह टीम का अभिन्न अंग है। हाल ही में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जहाँ टीम के कप्तान जोस बटलर और लियम लिविंगस्टोन चोट के चलते नहीं खेले थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आये हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications