T20 World Cup : 'राशिद खान होंगे इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा', पूर्व कप्तान की बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी राशिद खान को माना बड़ा खतरा
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी राशिद खान को माना बड़ा खतरा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022 ) में आज सुपर 12 के मुकाबलों का आगाज़ होगा। आज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच पर्थ के नए स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप 1 के इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) के लिए सबसे बड़ा खतरा अफगानिस्तान (Afghanistan) के शानदार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को बताया है। मोर्गन के अनुसार इस मैच में राशिद खान का रोल सबसे बड़ा रहेगा। साथ ही उन्होंने जोस बटलर बनाम राशिद खान के बीच होने वाले व्यक्तिगत मुकाबले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आईसीसी विश्व कप 2019 के विनिंग टीम के कप्तान रहे मोर्गन ने राशिद खान को लेकर कहा कि, 'इंग्लैंड के खिलाफ मेरे अनुसार राशिद खान ही इस मैच में जीत और हार के बीच खड़े होंगे। इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर हैं और उनका रिकॉर्ड राशिद खान के खिलाफ बहुत ही शानदार है। यदि राशिद खान जोस बटलर को जल्द ही आउट कर देंगे, तो इंग्लैंड के लिए इस मैच में मुश्किलें खड़ी हो जाएँगी।'

मोर्गन के अनुसार राशिद खान और जोस बटलर के बीच होने वाले व्यक्तिगत मुकाबले में काफी मजा आने वाला है और जो भी इन दोनों में से मुकाबला जीतेगा वह मैच का रुख पलट सकता है।

कप्तान जोस बटलर ने भी राशिद खान को माना बड़ा खतरा

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी राशिद खान को इस विश्व कप में बाकी टीमों के लिए बड़ा खतरा माना है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हाँ, मैं उन्हें एक तगड़ा विपक्षी मान रहा हूँ। आप उनकी टीम को देखिये क्योंकि इस टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी भी मौजूद हैं। जिस भी टी20 टीम में राशिद खान होंगे उसको आसान मानना नहीं चाहिए। हम उन्हें पूरा सम्मान दे रहें हैं और हम उनके खिलाफ एक बेहतरीन मैच की तरफ देख रहें हैं।

Quick Links

Edited by Rahul