T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया को मिला 'नया विकेटकीपर', प्रैक्टिस सेशन में किया अभ्यास

Rahul
Australia v Sri Lanka - ICC Men
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) का प्रदर्शन अभी तक औसतन ही रहा है। मेजबान टीम के खिलाड़ी चोटिल होने के साथ-साथ कोरोना की चपेट में भी आये है। टूर्नामेंट की शुरुआत में विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश (Josh Inglis) चोटिल हुए उनके स्थान पर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को टीम में शामिल किया, तो एडम जैम्पा (Adam Zampa) के बाद अब विकेटकीपर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को कोरोना संक्रमित पाया गया। जोश इंग्लिश के बाहर होने और वेड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेजबान टीम का सिर दर्द विकेटकीपर के विकल्प को लेकर बढ़ गया है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने जोश इंग्लिश के स्थान पर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया और एक बड़ा रिस्क लिया। क्योंकि उनका मानना था कि वेड पूरी तरह से फिट रहेंगे और पूरे टूर्नामेंट में कीपिंग का भार संभालेंगे। लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया है। इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले मैथ्यू वेड अगर टीम का हिस्सा नहीं होते हैं, तो ग्लेन मैक्सवेल को विकेटकीपर के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी खिलाड़ी प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकता है।

cricket.com.au ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही चौंकाने वाला कैप्शन भी लिखा है कि, 'मैक्सी ग्लव्स के साथ?'

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मुकाबले में विकेटकीपिंग की थी। साथ ही डेविड वॉर्नर भी कई बार विकेटकीपिंग के दस्ताने पहन चुके हैं। इसलिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को चिंता जरुर है लेकिन वह अन्य खिलाड़ियों के साथ पूरी तरह से तैयार भी हैं।

Quick Links