मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में कल हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 5 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की। कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान टीम ने औसतन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड टीम ने 19 ओवर खत्म होते ही पा लिया और दूसरी बार टी20 विश्व कैप की ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप 2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार इतिहास रचा था। ट्रॉफी जीतने के बाद इंग्लैंड टीम के मोईन अली और आदिल राशिद बीच में ही जीत का जश्न छोड़ कर चले गए।
सबसे पहले टीम के कप्तान सहित पूरी टीम को चैंपियन पोडियम पर ट्रॉफी थमाई, उस दौरान मोईन अली और आदिल राशिद भी टीम के साथ थे। लेकिन बाद में हुए चैंपियन फोटोशूट के दौरान ये दोनों खिलाड़ी थोड़ी देर तक रुके लेकिन कप्तान जोस बटलर ने दोनों खिलाड़ियों को हटने के लिए कहा। ऐसा इसलिए कहा क्योंकि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी शैम्पेन के साथ जश्न मनाने जा रहे थे और मोईन अली व आदिल राशिद इस तरह के जश्न में हिस्सा नहीं लेते। यह उनके धार्मिक आस्था के खिलाफ है, इसलिए वह बीच में ही जश्न छोड़ कर चले गए।
सोशल मीडिया पर इस विषय पर फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों खिलाड़ियों के साथ कप्तान जोस बटलर की भी तारीफ की जा रही है क्योंकि शैम्पेन जश्न से पहले ही कप्तान बटलर ने दोनों खिलाड़ियों को आगाह कर दिया और बाहर जाने को कहा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आदिल राशिद का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने दो अहम विकेट अपने नाम किये। साथ ही मोईन अली ने बल्ले के साथ 19 रनों का अहम योगदान दिया।