पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच हुए आज अहम मुकाबले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए आउट के फैसले को रिव्यू किया था। लेकिन टीवी अंपायर ने भी उन्हें एलबीडबल्यू आउट करार दिया जिसके बाद शाकिब मैदान पर ही अंपायर से बातचीत करने लगे और मैदान के बाहर डग आउट में भी खिलाड़ियों ने अन्य अंपायर से इस मामले को लेकर बातचीत की। मैच के बाद बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो ने शाकिब के विकेट को लेकर अपने विचार रखे।
बांग्लादेश के लिए अर्धशतक लगाने वाले नजमुल से मैच के बाद शाकिब के विकेट को लेकर पूछा गया कि क्या शाकिब के आउट दिए जाने के फैसले से टीम पर प्रभाव पड़ा है, तो उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा, 'मुझे नहीं लगता ऐसा है लेकिन यह सभी के लिए असमंजस की स्थिति थी। हमें नहीं लगता कि सामान्य तौर पर ऐसे विकेट गिरती रहती है, लेकिन हम उस विकेट पर ध्यान नहीं दे रहे थे। हम बाद में अच्छी क्रिकेट खेल सकते थे। मुझे नहीं लगता कि इसने हमारी एकाग्रता को भंग किया और इस विकेट का कोई प्रभाव पड़ा है, लेकिन जब मैं पूरी टीम के साथ था, तो मुझे यकीन लगा कि यह नॉट आउट था।'
शाकिब अल हसन की विकेट का पूरा मामला क्या था?
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। शुरुआत में लिटन दास का विकेट जल्दी गिरा लेकिन नजमुल हुसैन शंटो और सौम्य सरकार के साथ मिलकर पारी को संभाला। लेकिन शादाब खान के एक ही ओवर में पहले सौम्य और फिर शाकिब अल हसन आउट हुए। शाकिब अल हसन एलबीडबल्यू दिए गए लेकिन रीप्ले में लगा कि बॉल पहले बल्ले को लगी है लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नकारा और बॉल को बल्ले से अलग बताया, जिसके चलते शाकिब को आउट दिया गया।