पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के लिए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के सफ़र की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। एक तरफ टीम इंडिया से मिली हार और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम को शर्मनाक मात झेलनी पड़ी थी। लेकिन इन सब के बावजूद पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज के आखिरी तीन मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को मात देते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया।
पाकिस्तान की जीत में ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) और मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) का योगदान काफी अहम रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने मोहम्मद नवाज से एक ख़ास बातचीत की जिसमें उन्होंने शादाब खान से साथ बनी एक स्पेशल बॉन्डिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया इस दौरान इरफ़ान पठान ने मोहम्मद नवाज से कई सवाल किये, जिसमें शादाब खान के साथ बनी जोड़ी पर उन्होंने जवाब दिया कि, 'हम दोनों की जोड़ी पिछले कुछ सीरीज से बनी हुई है। जिस तरह से हम बीच में आकर गेंदबाजी करते हैं और साथ ही पिछले कुछ मैचों में हमने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की है।'
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'उन्हें शादाब खान के साथ बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद आता है। क्योंकि टीम के लिए हमें जो रोल मिला है, वह सिर्फ अटैक करना है। क्योंकि मैदान पर हमारा माइंड क्लियर रहता है, कि हमें अब आक्रामक बल्लेबाजी करनी है। जबकि गेंदबाजी में हम कभी साथ होते है कभी नहीं।'
फाइनल से पहले शादाब खान ने बताया कैसी है पाकिस्तान टीम की तैयारी
पाकिस्तान टीम के लिए इस टूर्नामेंट में गेंद के साथ बल्ले से भी कारनामा दिखाने वाले ऑलराउंडर शादाब खान से कल होने वाले फाइनल मैच से पहले पूछा गया कि क्या आप कल का मुकाबला जीत रहें हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि कल हम जीतेंगे। हम कल के मुकाबले के नतीजे की परवाह नहीं कर रहें हैं। बल्कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहें हैं। जिसमें हम अपना 100% योगदान देंगे।