पाकिस्तान को मिला 'नेशनल धोबी', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बनाया मजाक

Rahul
ICC World Twenty20 India 2016:  Pakistan v Australia
ICC World Twenty20 India 2016:  Pakistan v Australia

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने सुपर-12 के आखिरी दिन टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अपनी टीम के खेल पर आंकलन कर रहे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) का शो के होस्ट ने मजाक बना दिया। क्रिकेट शो के होस्ट ने वसीम अकरम को 'नेशनल धोबी' के नाम से बुलाया। हालांकि वसीम अकरम ने भी इस बात को मजाक में लिया है। आपको बता दें पाकिस्तान में इस फेमस शो के गेस्ट के रूप में वसीम अकरम के अलावा पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वाकर युनिस, पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ और दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक मौजूद हैं।

दरअसल, वसीम अकरम को नेशनल धोबी के नाम से इसलिए बुलाया गया, क्योंकि वकार युनिस ने अकरम से कहा कि आपके लिए एक दर्शक ने बेहतरीन सवाल भेजा है, जिसका जवाब आपको देना चाहिए। वसीम अकरम ने कहा कि बताओ क्या सवाल, जिसपर वाकर युनिस ने कहा कि, 'क्या सच में एरियल सर्फ़ से कपड़े साफ़ होते है।' फैन द्वारा पूछे गए इस मजाकिया सवाल पर वसीम अकरम ने भी मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया और कहा कि, 'पिछले 10 साल से कपड़े धो-धो कर मैं 56 साल का हो गया हूँ। हाँ कपड़े बिलकुल साफ़ होते है।'

वसीम अकरम के इस कमेन्ट पर सभी लोग हँसे लेकिन इसी बीच शो के होस्ट ने उन्हें नेशनल धोबी के नाम से बुलाया जिसपर वसीम अकरम ने कहा कि, 'नेशनल भाभी तो सुना था, अब नेशनल धोबी भी हो गया है।' आपको बता दें कि वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई मूल की लड़की से शादी की हुई है, जिसको लेकर भी काफी चर्चा होती है। वकार युनिस ने भी इस वार्तालाप के बीच में कहा कि मैंने यह सवाल इसलिए पूछा क्योंकि इस समय यह बहुत जरुरी था और सभी उनकी बातों पर हंस पड़े। सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों का मजाकिया अंदाज़ देखा जा रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul