ऋषभ पंत ने चुने वर्ल्ड T20I टीम के टॉप 5 खिलाड़ी, भारत और इंग्लैंड के दो-दो खिलाड़ी मौजूद

England v India - ICC Cricket World Cup 2019
ऋषभ पंत ने खुद का नाम भी शामिल किया है

T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अभी तक केवल दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है। ग्रुप स्टेज के पहले चार मुकाबले ऋषभ पंत ने नहीं खेले थे। आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले और 3 रन बनाकर आउट हो गए और अब सेमीफाइनल में एक बार फिर उनपर भरोसा जताया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़े मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने अपने टॉप 5 टी20 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें उन्होंने अपने आप को भी शामिल किया है।

ऋषभ पंत के अनुसार उन्हें इंग्लैंड के दो खिलाड़ी, दो भारतीय टीम से और एक अफगानिस्तान का खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में खेलता हुआ पसंद है। उन्होंने खुद को शामिल करते हुए जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान का नाम लिया। इस सन्दर्भ में ऋषभ पंत ने बताया कि उन्हें क्यों ये सभी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी लगते हैं। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले जोस बटलर का चयन करूँगा। क्योंकि वह जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं खासतौर पर टी20 मैचों में तो, मुझे लगता है कि वह कही भी शॉट खेल सकते हैं। इसके अलावा मैं अपने आपको भी इस टीम में रखूंगा। क्योंकि मैं अपनी टीम चुन रहा तो मुझे अपने आपको रखना चाहिए।'

ऋषभ पंत ने आगे तीन और खिलाड़ियों को लेकर कहा, 'तीसरे नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन को रखूंगा। क्योंकि पिछले 2 या 3 सालों से जिस तरह से उन्होंने अपना खेल दिखाया वह शानदार रहा है। एक तेज गेंदबाज के रूप में मैं जसप्रीत बुमराह का नाम रखूंगा। इसमें कोई संदेह नहीं और अंत में राशिद खान, जो एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और बल्लेबाजी में भी वह अपना योगदान दे सकते हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के स्थान पर टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह मिली है। पहले मैच में वह फ्लॉप रहे लेकिन सेमीफाइनल में उनके पास एक बड़ा मौका होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now