भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दो दिन बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का सबसे बड़ा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मेलबर्न शहर में पहुँच गए है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी फ्लाइट से मेलबर्न पहुँच चुके हैं। सुपर 12 में होने वाले इस सुपरहिट मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां कर ली है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'पर्थ, ब्रिसबेन और तैयारियां हो गई है और अब हम मेलबर्न में अपने पहले मुकाबले के लिए रेडी है।' इस वीडियो में सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बस में चढ़ते हुए नजर आये। उसके बाद सभी खिलाड़ियों ने मेलबर्न के लिए फ्लाइट पकड़ी और जहाज से उतरने के बाद सीधा होटल रवाना हुए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी भारतीय खिलाड़ी काफी रिलैक्स नजर आ रहें हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलें के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर है बारिश का साया
टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पूरे दिन बारिश हो सकती है, जिसकी आशंका 70 से 80 प्रतिशत बताई जा रही है। क्रिकेट जगत में इस मुकाबले के लिए फैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर सभी काफी उत्साहित है लेकिन बारिश होने की आशंका ने सभी के मन में एक डर बना दिया है। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे मौजूद नहीं है। अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जायेगा।