भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। पिछले कई सालों से ख़राब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने एशिया कप 2022 से बेहतरीन बल्लेबाजी की और इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन अर्धशतक जमा दिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली ने ICC को दिए एक इंटरव्यू बताया कि क्रिकेट जगत में कौन सबसे बेहतरीन पुल शॉट और स्ट्रेट ड्राइव खेलता है। साथ ही कौन सबसे बेहतरीन यॉर्कर गेंद फेंकता है और किसकी कवर ड्राइव देखने में मजा आता है।
विराट कोहली से पूछा गया कि कौन सबसे बेहतरीन पुल शॉट खेलता है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'मैंने रोहित शर्मा को सबसे बेहतरीन पुल शॉट खेलते हुए देखा है। जिस तरह से वह गेंद की लेंथ को पकड़ते हैं और किसी भी दिशा में शॉट मार देते हैं वह शानदार है। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी को इस तरह से पुल शॉट मारते देखा हो।'
इसके बाद विराट कोहली से जबरदस्त यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाज के बारे में पूछा गया, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, 'मैं जसप्रीत का नाम लेना चाहूँगा। क्योंकि यह बहुत मुश्किल है। यदि हम विश्व क्रिकेट की बात करें, तो लसिथ मलिंगा से बेहतर यॉर्कर कोई नहीं फेंकता।'
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की स्ट्रेट ड्राइव और कुमार संगकारा की कवर ड्राइव को बताया बेस्ट
मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड में विराट कोहली अपने सबसे बेहतरीन शॉट कवर ड्राइव के लिए प्रसिद्ध हैं। लेकिन खुद विराट कोहली ने माना है कि सचिन तेंदुलकर से बेहतर स्ट्रैट ड्राइव कोई नहीं खेल सकता। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'सचिन तेंदुलकर ही सबसे परफेक्ट स्ट्रेट ड्राइव खेलते हैं। इसके अलावा उन्होंने कुमार संगकारा की कवर ड्राइव को बेस्ट बताया है। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से जब वह गेंद को खेलते हैं वह शानदार रहता है और उनकी कवर ड्राइव देखने में भी मजा आता है।'