Pakistan Super-8 Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आज 30वां मैच यूएसए और आयरलैंड के बीच खेला जाना है। फ्लोरिडा में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है और इससे पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई हैं। अगर ये मैच बारिश में धुला तो पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
बीबीसी वेदर के अनुसार, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में बारिश होने की 75 से 90 प्रतिशत संभावना है। तापमान 12 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हल्की हवा चलेगी। अगर बारिश ज्यादा देर होने के बाद रुक जाती है, तो दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवरों का मैच होने की उम्मीद रहेगी।
बारिश से मैच रद्द होने पर पाकिस्तान को होगा नुकसान
अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो यूएसए और आयरलैंड को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा। इससे भी यूएसए खुश होगा, क्योंकि इस एक अंक की मदद से उसके पांच अंक हो जाएंगे। मोनांक पटेल की अगुवाई वाली टीम 5 अंकों की मदद से ग्रुप ए से भारत के बाद सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। पाकिस्तान टीम के तीन मैचों के बाद दो अंक हैं और अगर वे अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड को हरा भी देती है, तो उसके अधिकतम 4 ही अंक होंगे।
बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के खिलाफ की थी, जिसमें उसे सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 रन से शिकस्त दी थी। हालांकि, तीसरे मैच कनाडा को हराकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी।
कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद बाबर ने उम्मीद जताई थी कि फ्लोरिडा की कंडीशंस न्यूयॉर्क के मुकाबले बेहतर होंगी। वो आयरलैंड के खिलाफ भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहते थे।
आयरलैंड से यूएसए के हारने से पाकिस्तान को होगा फायदा
वहीं, अगर इस मैच में आयरलैंड की टीम यूएसए को हरा देती है तो इससे पाकिस्तान को फ़ायदा होगा। इससे पाकिस्तान की सुपर 8 में क्वालीफाई करने की उम्मीद बढ़ेगी। आयरलैंड को मात देने के बाद पाकिस्तान के भी 4 अंक हो जाएंगे। इसके बाद यूएसए और पाकिस्तान में से जिसका नेट रन रेट बढ़िया होगा, वो टीम सुपर 8 में जाएगी।