IND vs CAN, Virat Kohli Canada Players: फ्लोरिडा के मैदान पर गीली आउट फील्ड के चलते भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 33वां मैच रद्द हो गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मैदान पूरी तरह गीला रहा और इसे सुखाने में काफी समय लगा लेकिन मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी गीला ही रहा और इसलिए इस मैदान पर लगातार तीसरा मुकाबला रद्द हुआ। इससे पहले श्रीलंका बनाम नेपाल और आयरलैंड बनाम यूएसए मैच भी रद्द हुआ था। हालांकि मुकाबले के रद्द होने के दौरान कनाडा के खिलाड़ियों ने विराट कोहली के साथ फोटो खिंचवाने का मौका नहीं गंवाया।
विराट कोहली के साथ सभी खिलाड़ियों ने ली दिलकश तस्वीर
भारत के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में एक ब्रांड के तौर पर विराट कोहली को देखा जाता है। उनके खेल और उनकी फिटनेस का हर एक खिलाड़ी कायल है। ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान कनाडा टीम को भी उनसे मिलने का मौका मिला। कनाडा के सभी खिलाड़ियों ने विराट कोहली के साथ मिलकर एक ग्रुप फोटो लिया तो कुछ खिलाड़ियों ने उनके साथ अकेले में फोटो ली। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह गेस्चर काफी पसंद किया जा रहा है।
विराट कोहली ने ग्रुप स्टेज में किया खराब प्रदर्शन
सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली का फेल होना लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि विराट को अब अपने नंबर 3 के स्थान पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए क्योंकि रोहित शर्मा के साथ वह सलामी बल्लेबाज के रूप में कामयाब नहीं हो पाए हैं। बता दें कि विराट कोहली ने तीन मुकाबलों में सलामी बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने केवल 5 रन ही बनाये हैं।
आयरलैंड के खिलाफ पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे विराट कोहली केवल 1 रन बना पाए। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की लेकिन नसीम शाह की गेंद पर वह उस्मान खान को कैच दे बैठे। यूएसए के खिलाफ विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी रहा। वह पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में पहली गेंद पर पवेलियन लौटे। सौरभ नेत्रवलकर ने उन्हें आउट किया।