T20 World Cup 2024: ‘यशस्वी जायसवाल नहीं इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका...’, इंग्लिश दिग्गज ने चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

South Africa v India - 3rd T20I
यशस्वी जायसवाल को लेकर ओइन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान

Eoin Morgan on Shubman Gill: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अमेरिका पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के पहुंचने के साथ फैंस जल्द से जल्द इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज 5 जून से करेगी। टीम को पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना। भारत के अभियान के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओइन मोर्गन भारतीय चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं। मोर्गन ने कहा कि अगर मैं भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन करता तो मैं उसमें यशस्वी जायसवाल को नहीं रखता।

मोर्गन ने शुभमन गिल की सिफारिश की

ओइन मोर्गन ने स्काइ स्पोर्ट्स के क्रिकेट पॉडकास्ट पर भारतीय टीम को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘मैं टीम में यशस्वी जायसवाल की जगह शुभमन गिल को चुनता। यह बड़ा फैसला होता लेकिन मैं शुभमन गिल के साथ खेल चुका हूं। मैं जानता हूं कि वह कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं। मेरे लिए वह भविष्य के लीडर हैं। मेरे अनुसार वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर आपको ज्यादा लीडर की जरूरत होती है क्योंकि बड़े मुकाबलो के दबाव वाली स्थिति में वह काम आते हैं। अगर उन्हें बेंच पर भी रखा जाता तो भी उनका नाम दूसरों को प्रेरित करने के लिए काफी था।’

ओइन मोर्गन का यह बयान इसलिए आया है क्योंकि शुभमन गिल भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। गिल का चयन बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में किया गया है। चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज के रूप में दाएं और बाएं हाथ को तरजीह दी और यशस्वी जायसवाल का चयन किया। यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

शुभमन हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आए। लीग में हालांकि गिल की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाइ करने में नाकामयाब साबित हुई। शुभमन के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 14 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 335 रन बनाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now