India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आज 19वें मैच में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना हो रहा है। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले के 1 ओवर बाद ही बारिश ने दस्तक दे दी, जिसकी वजह से मैच को रोका गया है। हालांकि, टॉस से पहले भी कई बार बारिश ने खलल डाला था। ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि अगर बारिश की वजह से मैच शुरू होने में डोबरा देरी होती है, तो आखिर में कितने-कितने ओवर का मैच खेला जा सकता है। बता दें कि किसी भी टी20 मैच को कम से कम 5 ओवर का खेला जा सकता है।
खबरों के मुताबिक बारिश तेज नहीं है यदि मुकाबला जल्दी शुरू नहीं हुआ तो कट ऑफ टाइम पर ओवर लगातार कम होते चले जायेंगे लेकिन तय समय पर अंतिम में 5-5 ओवर का मैच ही खेला जा सकेगा। बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और अपनी प्लेइंग XI में एक अहम बदलाव किया था। आजम खान के स्थान पर इमाद वसीम को टीम में शामिल किया गया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुकाबला शुरू हुआ और रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ एक शानदार छक्का जमाया। फिलहाल 1 ओवर का मैच हो पाया है और भारत ने 8 रन बिना किसी नुकसान ने बना लिए है।
कट ऑफ टाइम का नियम
टी20 मैच में कट ऑफ टाइम का नियम इस मुकाबले में एक ओवर होने के बाद फिर से बारिश ने रोमांच का मजा किरकिरा किया है, जिससे ज्यादा नुकसान टीम इंडिया को होगा। टी20 मैच में कट ऑफ़ टाइम के नियम के तहत अगर ज्यादा तक बारिश नहीं रूकती है, तो दोनों टीमों के बीच कम से कम 5-5 ओवर का मैच करवाने की कोशिश की जाती है। तेज बारिश के बाद मैदान को सुखाने में भी समय लगता है, ऐसे में ओवरों कटना कोई बड़ी बात नहीं है।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान: बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर,