IND vs BAN: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, विराट कोहली पर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट

Photo Courtesy : BCCI Twitter
Photo Courtesy : BCCI Twitter

India vs Bangladesh, Warm-up Match Toss Report: भारत और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम में आज अभ्यास मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले हुई टॉस के टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) यह मुकाबला नहीं खेलेंगे, बाकी सभी खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए मौजूद रहेंगे।

Ad
Ad

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

ट्रैवलिंग रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शन्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकिर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिषद हुसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब

ट्रैवलिंग रिज़र्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

वार्म-अप मैचों के नियम

1. इन मैचों में कप्तान को टॉस जीतने के बाद प्लेइंग XI का ऐलान नहीं करना पड़ता।

2. कप्तान स्क्वाड में शामिल 15 में से किसी भी खिलाड़ी को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतार सकता है।

3. अगर किसी किसी खिलाड़ी ने बल्लेबाजी की है तो जरुरी नहीं है कि फील्डिंग के के लिए भी उतरे। उसके बाद स्क्वाड में शामिल किसी और खिलाड़ी को भी उतारा जा सकता है।

4. स्क्वॉड में शामिल सभी 15 खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं। टी20 मैच में एक गेंदबाज 4 ओवर से ज्यादा नहीं फेंक सकता है।

5. सिर्फ 11 बल्लेबाज ही बल्लेबाजी कर सकते हैं। 10 विकेट गिरने के बाद टीम ऑलआउट हो जाएगी। रन और विकेट आईसीसी के सामान्य नियम के अनुसार ही मान्य होंगे।

गौरतलब हो कि भारतीय टीम को इस बार टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। हालाँकि, टीम इंडिया 2007 के बाद से टी20 चैंपियन नहीं बन पाई है। लेकिन इस बाद टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में इसकी अच्छी तैयारी भी की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications