Misbah Ul Haq on Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन अब तक बेहद ही खराब रहा है। पाक ने ग्रुप स्टेज में अमेरिका और भारत के खिलाफ दो मुकाबले खेले हैं। दोनों ही टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का आउट ऑफ फॉर्म होना भी है। बाबर आजम की तुलना आए दिन भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है। इसी पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने बड़ा बयान दिया है।
बड़े मंच पर पहले खुद को साबित करें बाबर आजम - मिस्बाह
पाकिस्तान के लोकल स्पोर्ट्स शो पर बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना पर बात करते हुए मिस्बाह ने कहा कि ‘कप्तान के रूप में बाबर आजम चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। प्रेशर की स्थिति में उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत है। तब जाकर आप देख सकते हैं कि मैं बेहतर हूं या विराट कोहली बेहतर हैं। बाबर आजम को आगे आना चाहिए हम लोग टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुके हैं।’
मिस्बाह-उल-हक ने यह भी कहा कि प्रेशर वाली परिस्थिति के बिना किए गए प्रदर्शन को कोई नहीं गिनता है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि ‘कोई भी बिना प्रेशर के किए गए प्रदर्शन को नहीं गिनता है। वह एक बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने काफी प्रदर्शन किया है। इसलिए यह आपकी टीम को आगे ले जाने और उन्हें प्रेरित करने का मंच है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। 2019 के बाद तीन टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप आया लेकिन बाबर इन टूर्नामेंट में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा उन्हें करना चाहिए था। यह पाकिस्तान के संघर्ष का एक बड़ा कारण है।’
आपको बता दें कि बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप के दो मैच में 57 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। बाबर ने अमेरिका के खिलाफ पहले मुकाबले में 44 रन की पारी खेली थी। वहीं भारत के खिलाफ बाबर का बल्ला बुरी तरह से फ्लॉप रहा और वह सिर्फ 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने थे।