Mohammad Yousuf Backs Babar Azam : पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की इस वक्त काफी आलोचना हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप में खेलने गई पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। उन्हें यूएसए और भारत से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग होने लगी है। हालांकि इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने बाबर आजम का बचाव किया है। उन्होंने इमरान खान का उदाहरण देते हुए कहा है कि बाबर आजम को ही टीम का कप्तान बने रहना चाहिए।
दरअसल बाबर आजम का प्रदर्शन अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है। वो दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे हैं। भारत के खिलाफ बाबर आजम पाकिस्तान को जीत नहीं दिला पाए और टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। इसी वजह से उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं।
"बाबर आजम को लंबे समय तक मिले कप्तानी का मौका"
वहीं मोहम्मद यूसुफ ने कहा है कि बाबर आजम को लंबे समय तक कप्तानी का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,
वर्ल्ड कप के दौरान इस तरह की बात किसी को भी नहीं करनी चाहिए। इमरान खान ने 1983 वर्ल्ड कप में कप्तानी की थी लेकिन नहीं जीत पाए थे। इसके बाद 1987 में भी वो टीम के कप्तान थे, तब भी टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी लेकिन 1992 में जाकर उन्होंने ट्रॉफी जीती। किसी अच्छे खिलाड़ी को लगातार कप्तानी करने देना चाहिए। बाबर आजम किसी सिफारिश या ताल्लुकात की बदौलत टीम में नहीं आए हैं, बल्कि अपने टैलेंट के दम पर वो पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। वो वास्तव में बेहतर कप्तान हैं और उनके बारे में ऐसी बात करना ठीक नहीं है। पाकिस्तान और बाबर आजम दोनों के लिए ये नुकसान है। अभी इतना प्रेशर है और इसी वजह से इस बारे में बात नहीं करना चाहिए था।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 रनों से रोमांचक शिकस्त दी। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 120 रन के लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर सकी और 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की हार के बाद सभी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए।