'ये किस तरह के किंग हैं जिनके 1400 रन...',बाबर आजम पर आगबबूला हुए अहमद शहजाद, जमकर लगाई लताड़

अहमद शहजाद ने की बाबर आजम की आलोचना
अहमद शहजाद ने की बाबर आजम की आलोचना

Ahmed Shehzad Slams Babar Azam : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बाबर आजम के ऊपर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि लोग बाबर आजम को किंग कहते हैं लेकिन ये किस तरह के किंग हैं, जिनके 1400 रन टीम की हार में आए हैं।

रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 रनों से रोमांचक शिकस्त दी। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 120 रन के लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर सकी और 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की हार के बाद सभी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए।

भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई थी तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। एक और हार मिलने पर टूर्नामेंट में उनका सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। इसी वजह से आने वाले दो मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम हैं।

अहमद शहजाद ने की बाबर आजम की आलोचना

पाकिस्तान को मिली लगातार दो हार के बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही है और अहमद शहजाद ने कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

लोग कहते हैं कि आप दुनिया के सबसे बड़े प्लेयर हैं। मुझे ये बताए कि 1400 रन आपके टीम की हार में आए हैं। वो कौन सा किंग होता है, वो कौन सा दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज होता है, जिसके 1400 रन और वो नंबर 3 पर आ रहा है, जब-जब वो स्कोर करता है उसकी टीम मैच हार जाती है। आपने सोशल मीडिया पर अपनी छोटी-छोटी चीजों को काफी हाईलाइट कर दिया है कि पाकिस्तान के लोगों को बेवकूफ बना दिया है। आप युवा खिलाड़ियों को टीम में लाकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करवाते हैं। खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने का बहाना बनाते हैं और पाकिस्तान टीम दुनिया से पीछे रह गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now