IND vs PAK : भारत के खिलाफ बाबर आजम का प्लान कैसे हुआ फेल? पाकिस्तान के कप्तान ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

बाबर आजम ने पाकिस्तान को मिली हार का बताया कारण
बाबर आजम ने पाकिस्तान को मिली हार का बताया कारण

Babar Azam on Pakistan Defeat vs India : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम को भारत के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में मिली शिकस्त को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो क्या प्लान बनाकर आए थे जो बल्लेबाजी के दौरान फेल हो गया। बाबर आजम के मुताबिक भारत को कम स्कोर पर रोकने के बाद उनकी यही रणनीति थी कि पहले 6 ओवरों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जाए लेकिन एक विकेट गिरते ही, हम काफी ज्यादा डॉट बॉल खेलने लगे और उससे दबाव बढ़ गया।

रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 120 रन के लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर सकी और 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की हार के बाद सभी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए।

हमने काफी ज्यादा डॉट बॉल खेली - बाबर आजम

वहीं मैच के बाद बातचीत के दौरान बाबर आजम ने अपनी टीम को मिली हार का बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा,

हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में हमने बैक टू बैक विकेट गंवा दिए और काफी ज्यादा डॉट बॉल भी खेली। हमारी तकनीक एकदम सिंपल थी कि नॉर्मल तरीके से खेलना है। स्ट्राइक रोटेट करना है और एकाध बाउंड्री लगा देनी है। हालांकि इस दौरान हमने काफी ज्यादा विकेट गंवा दिए। पुछल्ले बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। हमने मन बनाया हुआ था कि पहले छह ओवरों का पूरा फायदा उठाना है। हालांकि एक विकेट गिरते ही हम एक बार फिर पहले 6 ओवरों का फायदा नहीं उठा पाए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई थी तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। एक और हार मिलने पर टूर्नामेंट में उनका सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। इसी वजह से आने वाले दो मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now