Gary Kirsten Angry on Pakistan Team: भारत ने वर्ल्ड कप में एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर पड़ोसी मुल्क पर अपना दबदबा बनाए रखा है। रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 120 रन के लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर सकी और 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की हार के बाद सभी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए। वहीं पाक के कोच गैरी कस्टर्न टीम से काफी नाराज दिखे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों पर जमकर भड़ास निकाली।
पाकिस्तान की हार के बाद भड़के कोच गैरी कस्टर्न
भारत से मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे गैरी कस्टर्न से पूछा गया कि क्या उनकी टीम ने मैच में खुद को मुश्किल स्थिति में डाल दिया? सवाल का जवाब देते हुए कस्टर्न ने कहा कि ‘आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। ये सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और सभी यह जानते हैं कि जब वह अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो उन पर प्रेशर आता है और यह समझा भी जा सकता है। लेकिन इनमें से बहुत से खिलाड़ी कई सालों से दुनिया भर में कई सारा टी20 क्रिकेट खेला है। ऐसे में यह उनपर निर्भर करता है कि वे अपने खेल को कैसे आगे ले जाते हैं।’
‘स्ट्राइक रोटेट ना करना पड़ा महंगा..’
पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कस्टर्न के अनुसार पाकिस्तान टीम ने बल्लेबाजी के वक्त 15 ओवर तक मैच में पकड़ बनाए रखा लेकिन इसके बाद विकेट गिरने से बल्लेबाज प्रेशर में आ गए और उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करना बंद कर दिया। जिससे परेशानी बढ़ गई।
गैरी कस्टर्न ने कहा ‘हमने बल्लेबाजों को यही संदेश दिया कि कुछ बाउंड्री की तलाश करें और कमजोर गेंदों का फायदा उठाने की कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि आप पारी के दौरान अधिक से अधिक रन बना सकें। मुझे लगता हमने यह काम 15 ओवर तक शानदार तरीके से किया। लेकिन फिर हमने विकेट खो दिए और हमने रन बनाना बंद कर दिया और बाउंड्री की तलाश करने लगे। जब आप ऐसी स्थिति में पहुंच जाते हैं तो हमेशा मुश्किल होती है। इसलिए हमारा मैसेज यही था कि वहीं करें जो हमने पिछले 15 ओवर तक किया है।’