Mohammad Kaif on Pakistan Super-8 qualifications Chances: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण में जैसे-जैसे मुकाबले खेले जा रहे हैं, टूर्नामेंट का रोमांच और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इवेंट की शुरुआत में 20 टीमें ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल थीं, लेकिन अब 6 टीमें इस रेस से बाहर हो गई हैं। पाकिस्तान भी ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर होने की कागार पर है। वहीं, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान टीम के सुपर 8 में क्वालीफाई करने की उम्मीदों और प्रदर्शन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
पाकिस्तानी किस्मत बहुत तेज है- मोहम्मद कैफ
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सुपर 8 में क्वालीफाई करेगी या नहीं इसका फैसला आज यूएसए और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से हो जाएगा। इस मैच से पहले कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में बातचीत के दौरान पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद को लेकर बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तानी किस्मत बहुत तेज है। हमने कई बार देखा है कि उनके प्लेयर फॉर्म में नहीं रहते हैं, टीम का प्रदर्शन खराब रहता है और मीडिया वालों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी उनके पीछे पड़े है इसके बावजूद भी वो क्वालीफाई कर जाते हैं। लेकिन इस बार यूएसए की टीम उनसे आगे है।'
उन्होंने कहा, पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी ना तो बल्लेबाजी फॉर्म में है और ना ही गेंदबाजी। पहला ओवर वो अपनी गेंदबाजी की वजह से ही हारे थे, जिसमें हारिस रऊफ ने आखिरी ओवर में चौका दिया जिस मैच सुपर ओवर में आया। इसके बाद सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर ने ढेर सारी गेंदें वाइड फेंकी। दूसरे मैच में पाकिस्तान को 120 रन चेज करने थे, जहां उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई। आपकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग खराब है, तो ऐसे में पाकिस्तान को दोष देना चाहिए। उनके सुपर 8 में पहुंचने की ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि अगर यूएसए आज के मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है, तो वे सुपर 8 में क्वालीफाई कर लेंगे और पाकिस्तान का सफर खत्म हो जाएगा। वहीं, अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द होता है, तो भी यूएसए सुपर 8 में 5 अंकों के साथ पहुंच जाएगा।