रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास  (Photo Courtesy: Sportskeeda X)
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास (Photo Courtesy: Sportskeeda X)

Rohit Sharma in Virat Kohli Club: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के अपने पहले मुकाबले आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासतौर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले में 52 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। आयरलैंड के खिलाफ खेली गई हिटमैन की यह पारी बहुत खास रही। रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे कर लिए।

टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे करते ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली के खास क्लब में एंट्री कर ली है। अब वह विराट कोहली के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 4 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

विराट कोहली के क्लब में रोहित शर्मा ने की एंट्री

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेली 52 रनों की पारी के बाद रोहित शर्मा के नाम अब 152 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 5 शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 4026 रन दर्ज हो चुके हैं। हिटमैन का वनडे में भी कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 262 वनडे मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 31 शतक 55 अर्धशतक की मदद से 10709 रन बनाए हैं। टेस्ट के आंकड़ें पर नजर डाले तो रोहित ने 59 टेस्ट मैच में 12 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 4137 रन बनाए हैं। इस तरह से रोहित क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं।

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 118 टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 37 अर्धशतक की मदद से 4038 रन बनाए हैं। किंग कोहली का वनडे में भी कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक 292 मुकाबलों में 50 शतक और 72 अर्धशतक की मदद से 13848 रन बनाए हैं। विराट कोहली का बल्ला टेस्ट में भी जमकर आग उगलता है। उन्होंने अब तक 113 टेस्ट मैच में 29 शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 8848 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now